उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

अलीगढ़: भारी बारिश के कारण गिरी दीवार, मलबे में दबे दो लोग

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भारी बारिश के कारण एक दीवार गिर गई. मलबे में दो लोग दब गए. हालांकि किसी को गंभीर चोटें नहीं आई है.

बारिश के कारण गिरी दीवार
बारिश के कारण गिरी दीवार.

By

Published : Aug 28, 2020, 4:51 PM IST

अलीगढ़:जिले के बन्नादेवी क्षेत्र स्थित आईटीआई रोड पर एसबीआई बैंक के समीप वाली सड़क पर भारी बारिश के चलते एक दीवार अचानक भरभरा कर गिर गयी. इस दौरान मलबे में दो लोग दब गये. वहीं मौके पर स्थानीय लोगों ने पहुंच कर बचाव कार्य किया. गनीमत है कि इस हादसा में कोई हताहत नहीं हुआ.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शुक्रवार की सुबह से ही बारिश हो रही है. इसके चलते कई जगह जलभराव की स्थिति बन गई है. अलीगढ़ के आईटीआई रोड पर जलभराव के चलते मेन रोड पर बनी हुई दीवार भरभरा कर गिर गई. इस दौरान दीवार के सहारे रखा हुआ खोखा और उस पर बैठे हुए दो व्यक्ति चपेट में आ गये. गनीमत यह रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई. हादसे का पूरा दृश्य सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया.

स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंच कर मलबे में दबे लोगों को निकाला और स्थानीय स्तर पर उनको मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई. दीवार के सहारे कई दुकानें खुली थीं, लेकिन बारिश के चलते दुकानें नहीं खुली थीं. चश्मदीद दिनेश ने बताया कि दीवार पहले से झुकी थी. वहीं बारिश की वजह से जल भराव ज्यादा हो गया, जिससे दीवार गिर पड़ी. इसमें दो लोग दब गये, जिन्हें बमुश्किल निकाला गया. वहीं दीवार गिरने से एक दुकानदार का काफी नुकसान हो गया.


ABOUT THE AUTHOR

...view details