प्रयागराजःगुरुवार को जिले में व्यापारी एकता समिति ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान समित ने शासन से कोरोना महामारी के चलते आर्थिक स्थिति गड़बड़ होने के कारण 6 महीने के टैक्स को माफ किए जाने की मांग की.
लॉकडाउन में आर्थिक स्थिति हुई खराब
कोरोना वायरस को रोकने के लिए देश भर में लागू लॉकडाउन के कारण मध्यम और गरीब वर्ग के लोगों की आर्थिक स्थिति गड़बड़ हो गई है. इसी क्रम में जिले में व्यापारी एकता समिति ने 6 महीने का हाउस, वाटर और बिजली टैक्स की माफी को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते दुकानों पर ग्राहक नदारत हैं, जिससे दुकानदार परेशान हैं. वहीं कोई कमाई न होने के कारण आम लोग भी भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं.
प्रयागराज: व्यापारी एकता समिति का प्रदर्शन, 6 महीने का टैक्स माफ किए जाने की मांग - बिजली और हाउस वाटर टैक्स
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में गुरुवार को व्यापारी एकता समिति के लोगों ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने 6 महीने का हाउस वाटर और बिजली के टैक्स को माफ किए जाने की मांग की.
सरकार लोगों की आर्थिक स्थितियों को देखते हुए हाउस टैक्स, बिजली बिल माफी सहित वाटर टैक्स को 6 महीन के लिए माफ कर दें. वहीं धरना प्रदर्शन के माध्यम से व्यापारी एकता समिति के लोगों ने कहा कि अगर सरकार जल्द ही मध्यम और गरीब वर्ग के लोगों पर ध्यान नहीं देती है तो ये भुखमरी के कगार पर चले जाएंगे.
प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने शासन और प्रशासन से मांग की है कि कोरोना महामारी के चलते आर्थिक स्थिति गड़बड़ होने के कारण 6 महीने का टैक्स माफ कर दिया जाए, ताकि लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके.