उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

15 दिनों तक कंप्लीट लाॅकडाउन लगाने की मांग - लॉकडाउन न्यूज

कोरोना के कारण राजधानी लखनऊ में हालात बदतर होते जा रहे हैं. ऐसे में प्रदेश भर के व्यापारी योगी सरकार से लॉकडाउन लगाने की मांग कर रहे हैं.

पूर्ण लॉकडाउन लगाने की मांग.
पूर्ण लॉकडाउन लगाने की मांग.

By

Published : Apr 26, 2021, 8:30 PM IST

लखनऊः यूपी सहित प्रदेश की राजधानी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. अस्पतालों में बेड न मिलने के कारण युवा, महिलाएं व बुजुर्ग सभी वर्ग के मरीजों की अकाल मौतें हो रही हैं. इन व्यवस्थाओं की कमी के चलते व्यापारी समाज में डर और खौफ बना हुआ है.

लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल का कहना है कि अस्पतालों की कमियों के कारण हमारे कई साथियों की मौतें हो चुकी हैं. सरकार द्वारा कोविड-19 को रोकने के लिए कई कदम उठाए गए. बावजूद संक्रमण के मामलों में गिरावट नहीं आ रही है. लगातार हो रही मौतों को देखते हुए व्यापारियों में डर बना हुआ है. उन्होंने सरकार से प्रदेश भर में 15 दिन का लॉकडाउन लगाने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ की बाजारों में पसरा सन्नाटा, सोमवार को खुलेगी बर्तन बाजार

लाॅकडाउन लगाने की जरूरत

लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि सोमवार के दिन लखनऊ व्यापार मंडल की कोर कमेटी की वर्चुअल बैठक की गई. पदाधिकारियों द्वारा कोविड के बढ़ते प्रकोप और संक्रमित हो रहे व्यापारी साथियों की मौतों को लेकर डर और खौफ बना हुआ है. सुविधाओं के अभाव में लोगों की मौतें हो रही हैं. हमारे कई साथी अपनी जान गवां चुके हैं. व्यापारी समाज और लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए लाॅकडाउन लगाने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details