लखनऊः यूपी सहित प्रदेश की राजधानी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. अस्पतालों में बेड न मिलने के कारण युवा, महिलाएं व बुजुर्ग सभी वर्ग के मरीजों की अकाल मौतें हो रही हैं. इन व्यवस्थाओं की कमी के चलते व्यापारी समाज में डर और खौफ बना हुआ है.
लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल का कहना है कि अस्पतालों की कमियों के कारण हमारे कई साथियों की मौतें हो चुकी हैं. सरकार द्वारा कोविड-19 को रोकने के लिए कई कदम उठाए गए. बावजूद संक्रमण के मामलों में गिरावट नहीं आ रही है. लगातार हो रही मौतों को देखते हुए व्यापारियों में डर बना हुआ है. उन्होंने सरकार से प्रदेश भर में 15 दिन का लॉकडाउन लगाने की मांग की है.