गोरखपुर: लोकसभा चुनाव में "कोई मतदाता ना छूटे" थीम को साकार करते हुए जिला प्रशासन ने रविवार को ऐसे मतदान कर्मियों से पहले ही मतदान करा लिया जो जिले के विभिन्न बूथों पर रविवार को मतदान कराएंगे. गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर स्थित दीक्षा भवन में चुनावी ड्यूटी में लगे पीठासीन अधिकारियों और कर्मचारियों ने पोस्टल बैलट के जरिए मतदान किया.
पीठासीन अधिकारियों और कर्मचारियों ने किया मतदान
- गोरखपुर लोकसभा और बांसगांव लोकसभा में सातवें चरण 19 मई को पड़ने वाले मतदान से पहले मतदान के लिए लगाए गए ड्यूटी कर्मचारियों ने मतदान डाक पत्र से किया.
- जिला प्रशासन ने गोरखपुर विश्वविद्यालय की दीक्षा भवन में पोस्टर लगाकर मतदान कर्मियों से अपील की.
- मतदान स्थल को दीक्षा भवन के प्रवेश गेट पर गोरखपुर शहर, गोरखपुर ग्रामीण, कैंपियरगंज, सहजनवा, पिपराइच विधानसभा के बूथ बनाए गए.
- वहीं दीक्षा भवन की मीटिंग हाल के अंदर बांसगांव, चौरी चौरा, चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्रों का बूथ बनाए गए.
- वहीं दूसरी तरफ मतदान कर्मियों की सहूलियत के लिए पोस्टर पर दिशा निर्देश दिए गए.
- जिसमें जिन कर्मियों की तैनाती उसी लोकसभा क्षेत्र में लगी है जहां उनका नाम मतदाता सूची में हैं.
- वह प्रारूप 12 क को भरें और ईडीसी निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र 12 ख प्राप्त करें, वे मतदान वाले दिन अपने तैनाती स्थल पर वोट डाल पाएंगे.
- जिन कर्मियों की तैनाती अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के बाहर लगी है, वह कर्मी फार्म 12 भरें और डाक पत्र द्वारा मतदान करें.
- अपने मतदान तैनाती की छाया प्रति और अपने मतदान सूची क्रमांक, भाग संख्या की जानकारी मतदान हेतु अवश्य प्रस्तुत करें.