वाराणसी: जिले की लोकसभा सीट से गठबंधन की सपा प्रत्याशी शालिनी यादव ने सुबह लाइन में लगकर मतदान किया. जहां वह जिले के बूथ संख्या 66 पर पहुंची और मतदान किया. वहीं मताधिकार के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारा विश्वास जनता से जुड़ा हुआ है और ये जो गठबंधन बना है ये जनता का गठबंधन है.
शालिनी यादव ने किया मतदान, कहा - मैं वाराणसी से जीतने जा रही हूं
जिले की लोकसभा सीट पर सपा से गठंबधन प्रत्याशी शालिनी यादव ने सुबह लाइन में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि प्रदेश में गठबंधन ने भाजपा को टक्कर ही नहीं दी है बल्कि भाजपा का क्लीन स्वीप होने जा रहा है.
गठबंधन की प्रत्याशी शालिनी यादव ने किया मतदान
जानिए क्या कहा शालिनी यादव ने
- यह जो गठबंधन बना है ये जनता का गठबंधन है.
- प्रदेश में गठबंधन ने भाजपा को टक्कर ही नहीं दी है, बल्कि भाजपा का क्लीन स्वीप होने जा रहा है.
- गठबंधन की सरकार बनेगी और देश को नया प्रधानमंत्री मिलेगा.
- प्रधानमंत्री की सीट पर भी गठबंधन सिर्फ टक्कर ही नहीं दे रहा बल्कि मैं यहां से जीतने भी जा रही हूं
- साल 1977 का जो इतिहास है उसको आप देख लीजिए. वे यही के एक सपूत थे जिन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री को उनके क्षेत्र में हराया था और बनारस वो इतिहास दोहराने जा रहा है.