सोनभद्र: जिले की लोकसभा सीट पर रविवार सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई. इस दौरान मतदाता सुबह से ही अपने घरों से निकलकर मतदान स्थल पर वोट करने पहुंचे. वहीं जिले की लोकसभा सुरक्षित सीट पर कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 16,92,508 मतदाता करने जा रहे हैं.
राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर जारी है मतदान
- राबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र में सोनभद्र जिले की चार विधानसभा घोरावाल, राबर्ट्सगंज, ओबरा और दुद्धी में कुल 13,24,990 मतदाता शामिल हैं तो वहीं चंदौली जिले की एक विधानसभा चकिया के 3,67,518 मतदाता शामिल हैं.
- जिसके लिए कुल 1895 मतदेय स्थल और 1259 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
- सुरक्षा के दृष्टिकोण से 13 हजार पुलिस बल, पैरामिलिट्री फोर्स, सीआरपीएफ के जवानों की मतदान स्थल पर तैनाती की गई है.