कुशीनगर: जिले की लोकसभा सीट पर मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया. वहीं पडरौना सहित कुछ स्थानों पर शुरुवाती दौर में ईवीएम को स्टार्ट करने में परेशानी आई, लेकिन कुछ समय बाद पडरौना में मतदान चालू हो गया. वहीं काफी लोग अपनी निर्वाचन पर्ची नहीं मिलने के कारण परेशान दिखे.
लोकसभा चुनाव 2019: कुशीनगर में जारी है मतदान, उत्साहित दिखे मतदाता
जिले की लोकसभा सीट पर सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई और सुबह होते ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान स्थल पहुंचे. वहीं पडरौना सहित कुछ स्थानों पर शुरुआती दौर में ईवीएम को स्टार्ट करने में परेशानी देखने को मिली.
कुशीनगर में शुरू हुआ मतदान
जिले में शुरू हुआ मतदान
- पडरौना के बूथ संख्या 297 पर ईवीएम सेट करने में विलम्ब हुआ. जहां मतदाता निराश दिखे.
- जिले के लगभग सभी मतदान केंद्रों पर सात बजते ही मतदाता लाइन में लगे दिखे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
- पहली बार वोट देने आए नौजवान मतदाता वोट देकर काफी उत्साहित दिखे.
- वहीं पहली बार वोट देने आई एक युवा मतदाता वोटर लिस्ट में अपने नाम को नहीं पाकर निराश दिखी.