चन्दौली: मतदान से पहले जिला प्रशासन ने मशीनों के ठीक ढंग से जांच का दावा तो किया था, लेकिन मतदान के दिन मशीन जवाब दे गई. मामला पंडित दीनदयाल उपाध्याय क्षेत्र के प्राथमिक पाठशाला पूर्वी बाजार का है. यहां दो बूथों पर ईवीएम के ठीक ढंग से कार्य नहीं करने के चलते मतदान आधा घंटे देरी से शुरू हुआ.
- लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में चन्दौली लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है.
- मुगलसराय विधानसभा अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के प्राथमिक पाठशाला पूर्वी बाजार के कुल पांच बूथ बनाए गए हैं.
- मुगलसराय विधानसभा की बूथ संख्या 64 और 72 की मशीन खराब हो गई.
- मशीन के खराब होने से लोगों को आधे घंटे तक धूप में खड़ा रहना पड़ा.
- बूथ संख्या 72 पर नई मशीन मंगवाई गई.
- कड़ी मशक्कत के बाद 64 नंबर की मशीन को सही किया गया.