उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

आगरा : जिले में 2014 चुनाव के मुकाबले कम हुई वोटिंग, जानिए हर राउंड का वोटिंग प्रतिशत - voting percentage less in agra

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान गुरुवार को हुआ. इसमें जिले की दोनों लोकसभा सीटों पर मतदान किया गया. इस बार जिले में 2014 लोकसभा चुनाव के मुकाबले वोटिंग कम हुई.

वोट डालने जाते लोग.

By

Published : Apr 18, 2019, 10:44 PM IST

आगरा : जिले की दोनों लोकसभा सीट के 24 प्रत्याशियों की किस्मत शाम 6 बजे ईवीएम में कैद हो गई. फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट की बात करें तो यहां पर मतदान 60.03 प्रतिशत रहा तो वहीं आगरा आरक्षित लोकसभा सीट पर मतदान 58.55 प्रतिशत रहा. आंकड़ों की बात करें तो फतेहपुर सीकरी और आगरा लोकसभा सीट दोनों पर 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले मतदान का प्रतिशत घटा है.

वोट डालने जाते लोग.

2014 के मुकाबले मतदान प्रतिशत घटा

बता दें 2014 के लोकसभा चुनाव में आगरा (सुरक्षित) सीट पर मतदान 59.61 प्रतिशत रहा था. इस बार यहां पर 58.55 प्रतिशत मतदान हुआ है, यानि यहां पर मतदान इस बार 1 प्रतिशत से ज्यादा घटा है. वहीं फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर मतदान 61.34 प्रतिशत रहा. इससे साफ है कि फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर भी मतदान का प्रतिशत 1.31 प्रतिशत कम हुआ है.


मतदान प्रतिशत घटने की वजह

जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की मानें तो इस मतदान के प्रतिशत में कमी आने की वजह जिले में तमाम जगह पर ईवीएम और वीपीपैट में आई खराबी भी रही है. बताया जा रहा है कि इसके चलते करीब आधे से 1 घंटे तक मतदान प्रभावित हुआ. इसके साथ ही कई जगहों पर मतदान का बहिष्कार भी किया गया. इसका असर भी जिले की दोनों ही लोकसभा सीट के मतदान प्रतिशत पर पड़ा है.

यह रहा हर राउंड का वोटिंग प्रतिशत

जिला प्रशासन की ओर से हर दो घंटे में मतदान प्रतिशत की जानकारी दी गई. जिसके अनुसार आगरा लोकसभा सीट पर प्रथम राउंड में वोटिंग प्रतिशत 11.3 प्रतिशत रहा, जबकि दूसरे राउंड में सुबह 11 बजे तक वोटिंग प्रतिशत 24. 5 प्रतिशत और तीसरे राउंड में दोपहर एक बजे वोटिंग प्रतिशत 35.75 प्रतिशत, चतुर्थ राउंड में 48.51 प्रतिशत, पांचवें राउंड में वोटिंग 54.88 प्रतिशत और फाइनल राउंड 58.55 प्रतिशत रहा.

फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर प्रथम राउंड की वोटिंग 11.5 प्रतिशत रही, जबकि दूसरे राउंड में सुबह 11 बजे तक वोटिंग प्रतिशत 23.68 प्रतिशत और तीसरे राउंड में दोपहर एक बजे वोटिंग प्रतिशत 36.39 प्रतिशत, चतुर्थ राउंड में 49.51 प्रतिशत, पांचवें राउंड में वोटिंग 57.99 प्रतिशत और फाइनल राउंड में मतदान 60.03 प्रतिशत रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details