उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

अजित, जयंत और वीके सिंह जैसे दिग्गज मैदान में - पहला चरण

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर 96 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इन आठ लोकसभा सीटों में एक करोड़ 52 लाख 68 हजार 56 मतदाता हैं. सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होनी है.

किस सीट पर कौन लड़ रहा चुनाव.

By

Published : Apr 11, 2019, 7:00 AM IST

Updated : Apr 11, 2019, 7:31 AM IST

लखनऊ :लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए गुरुवार सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक आज वोट डाले जाएंगे. इनमें उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे. इन आठ लोकसभा सीटों में एक करोड़ 52 लाख 68 हजार 56 मतदाता हैं. गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मतदाताओं की संख्या 27 लाख 26132 है, जबकि बागपत लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम मतदाताओं की संख्या16 लाख पांच हजार 254 हैं.

इस बार कुल 96 प्रत्याशी आठ सीटों से मैदान में हैं. प्रथम चरण में प्रमुख रूप से बीजेपी के आठ प्रत्याशी, कांग्रेस के छह, बीएसपी के चार, एसपी के दो और आरएलडी के दो प्रत्याशी हैं.

किस सीट पर कौन लड़ रहा चुनाव...
मेरठ लोकसभा सीट
मेरठ लोकसभा सीट से कुल 11 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहें हैं. इनमें प्रमुख उम्मीदवार बीजेपी से राजेंद्र अग्रवाल, बीएसपी से हाजी याकूब कुरैशी व कांग्रेस से हरेंद्र अग्रवाल चुनाव लड़ रहे हैं.

कैराना लोकसभा सीट
कैराना लोकसभा सीट से कुल 13 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें प्रमुख उम्मीदवार बीजेपी से प्रदीप चौधरी, सपा से तबस्सुम हसन तो कांग्रेस से हरेन्द्र चौधरी चुना लड़ रहे हैं.

मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट
मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से कुल 10 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें प्रमुख उम्मीदवार बीजेपी से संजीव बालियान व आरएलडी से चौधरी अजित सिंह चुनाव लड़ रहें हैं.

सहारनपुर लोकसभा सीट
सहारनपुर लोकसभा सीट से कुल 11 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें प्रमुख उम्मीदवार बीएसपी से हाजी फजलुर्रहमान, बीजेपी से राघव लखनपाल व कांग्रेस से इमरान मसूद चुनाव लड़ रहे हैं.

बागपत लोकसभा सीट
बागपत लोकसभा सीट से कुल 13 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें प्रमुख उम्मीदवार बीजेपी से सत्यपाल सिंह व आरएलडी से जयंत चौधरी हैं.

बिजनौर लोकसभा सीट
बिजनौर लोकसभा सीट से कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें प्रमुख उम्मीदवार बीजेपी से भारतेंद्र सिंह, कांग्रेस से नसीमुद्दीन सिद्दीकी व बीएसपी से मलूक नागर चुनाव लड़ रहे हैं.

गाजियाबाद लोकसभा सीट
गाजियाबाद लोकसभा सीट से कुल 12 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें प्रमुख उम्मीदवार बीजेपी की तरफ से वीके सिंह सपा से सुरेश बंसल व कांग्रेस से डॉली शर्मा चुनाव लड़ रहे हैं.

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से कुल 13 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें प्रमुख उम्मीदवार बीजेपी से डॉ. महेश शर्मा, सपा- बसपा गठबंधन से सतवीर नागर व कांग्रेस से अरविंद सिंह चुनाव लड़ रहे हैं.

1581 पोलिंग बूथों पर डिजिटल कैमरे लगाए गए हैं. यहां 816 स्थानों पर वीडियो कैमरा से रिकॉर्डिंग की जाएगी. 1741 जगहों पर बेब कास्टिंग की जानी है. इस बार सभी बूथों पर वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा.

Last Updated : Apr 11, 2019, 7:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details