लखनऊ :लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए गुरुवार सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक आज वोट डाले जाएंगे. इनमें उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे. इन आठ लोकसभा सीटों में एक करोड़ 52 लाख 68 हजार 56 मतदाता हैं. गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मतदाताओं की संख्या 27 लाख 26132 है, जबकि बागपत लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम मतदाताओं की संख्या16 लाख पांच हजार 254 हैं.
इस बार कुल 96 प्रत्याशी आठ सीटों से मैदान में हैं. प्रथम चरण में प्रमुख रूप से बीजेपी के आठ प्रत्याशी, कांग्रेस के छह, बीएसपी के चार, एसपी के दो और आरएलडी के दो प्रत्याशी हैं.
किस सीट पर कौन लड़ रहा चुनाव...
मेरठ लोकसभा सीट
मेरठ लोकसभा सीट से कुल 11 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहें हैं. इनमें प्रमुख उम्मीदवार बीजेपी से राजेंद्र अग्रवाल, बीएसपी से हाजी याकूब कुरैशी व कांग्रेस से हरेंद्र अग्रवाल चुनाव लड़ रहे हैं.
कैराना लोकसभा सीट
कैराना लोकसभा सीट से कुल 13 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें प्रमुख उम्मीदवार बीजेपी से प्रदीप चौधरी, सपा से तबस्सुम हसन तो कांग्रेस से हरेन्द्र चौधरी चुना लड़ रहे हैं.
मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट
मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से कुल 10 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें प्रमुख उम्मीदवार बीजेपी से संजीव बालियान व आरएलडी से चौधरी अजित सिंह चुनाव लड़ रहें हैं.