बलरामपुर : 19 लाख मतदाता करेंगे 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला - six phase of loksabha election
देश में लोकसभा चुनाव का दौर जारी है, कहीं मतदान हो चुका है तो कहीं होना बाकी है. जिले में श्रावस्ती लोकसभा सीट के लिए आगामी रविवार को मतदान किया जाएगा.
जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता.
बलरामपुर : जिले में 17वीं लोकसभा के गठन के लिए कल, यानी 12 मई को 6 वें चरण में श्रावस्ती लोकसभा सीट के लिए मतदान किया जाएगा. इसको लेकर चुनाव आयोग और जिला प्रशासन ने लगभग सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है. मतदान स्थलों तक पीठासीन अधिकारी और अन्य कर्मचारियों का पहुंचना लगातार जारी है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
- पूरे लोकसभा क्षेत्र में कुल 1712 मतदान केंद्रों का गठन किया गया है.
- जिले में कुल 1362 बूथों के जरिए 3 विधानसभा क्षेत्रों में 11 लाख 36 हजार 230 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
- जिले में 13 कंपनियां पैरा मिलिट्री फोर्सेज की तैनात की गई है.
- एक प्लाटून सीआईएसएफ की स्ट्रांग रूम के पास (जहां ईवीएम और वीवीपीएटी मशीनों को रखा जाना है) तैनात की गई है.
- तकरीबन 4000 की संख्या में जिला और अन्य पुलिस को सुचारू और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए लगाया गया है.
- जिले में 9 जोनल मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं. साथ ही 93 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है.
- इस दौरान कुल 5996 मतदान कर्मियों की तैनाती की गई है.
- जिले के कुल 119 क्रिटिकल मतदान बूथों पर वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा के जरिए चुनाव आयोग पल-पल की नजर रखने का काम करेगा.
- जिले के तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र में 453 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं गैंसड़ी विधानसभा क्षेत्र में 430 मतदान केंद्रों का गठन किया गया है. बलरामपुर सदर विधानसभा क्षेत्र में 489 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.