रामपुर : कड़े सुरक्षा के बीच मतदान शुरू, लोगों में दिख रहा उत्साह - azamj khan
यूपी के तीसरे चरण में 10 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. वहीं रामपुर लोकसभा सीट पर भी सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. इस सीट पर सपा से आजम खान तो बीजेपी से जयप्रदा के बीच कांटे की टक्कर है.
उत्साह के बीच मतदान शुरू.
रामपुर: उत्तर प्रदेश के तीसरे चरण में 10 लोकसभा सीटों पर सुबह से ही मतदान शुरू हो गए हैं. रामपुर लोकसभा सीट पर भी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया है. इस सीट पर सपा के कद्दावर नेता आजम खान और बीजेपी की जयप्रदा जैसे बड़े चहरे चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं उत्साह के साथ मतदाता अपने-अपने घरों से निकल कर मतदान करने के लिए बूथ पहुंच रहे हैं.
- तीसरे चरण में रामपुर लोकसभा सीट पर सुबह से ही मतदान शुरू हो गया है.
- मतदान को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है.
- मतदाताओं में सुबह से ही मतदान को लेकर उत्साह दिख रहा है.