गाजीपुर: जिले में 19 मई को सातवें चरण में मतदान होना है. जिसको लेकर पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले युवाओ में खासा उत्साह है. वहीं इस दौरान नए वोटर्स से नोटा विकल्प के बारे में पूछा गया तो उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं थी. शायद इसीलिए ऐसे मतदाता आसानी से राजनीतिक दलों लोकलुभावन वादों में फंस जाते हैं.
भारत में सबसे ज्यादा आबादी युवाओं की है, यहां का लोकतंत्र युवाओं के हाथों में है. इस बार बड़ी संख्या में युवा मतदाता शामिल हुए हैं. पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. हैरान करने वाली बात यह है कि इन युवाओं को नोटा विकल्प के बारे में कोई जानकारी तक नहीं है.