बलिया: जिला प्रशासन वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए पूर्व जोर मेहनत कर रहा है. कहीं स्कूली बच्चों से रैलिया निकलवाई जा रही है तो कहीं प्रशासनिक अधिकारी मतदाताओं को शपथ दिलवा रहे हैं. इन सबके बीच बलिया के जिला निर्वाचन अधिकारी ने आवास पर बैठक की और एक रूपरेखा बनाई कि उन मतदाताओं को वोट देने के लिए निमंत्रण पत्र भेजा जाएगा, जो रोजगार के सिलसिले में बलिया से बाहर गए हैं.
- 2014 के लोकसभा चुनाव में बलिया में करीब 51 फीसदी मतदान हुआ था.
- बलिया में 19 मई को वोट डाला जाएगा.
- 2019 के लोकसभा चुनाव में जिला प्रशासन जिले को फर्स्ट डिवीजन की श्रेणी में लाने की कोशिश कर रहा है.
- इसके लिए प्रतिदिन अधिकारियों की बैठक की जा रही है.
- मतदाताओं को जागरूक करने के नए-नए आयाम पर चर्चा भी हो रहा है.