उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

नए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शहर में बनें सेल्फी पॉइंट - up news

जौनपुर में नए वोटर्स को जागरूक करने के लिए शहर में सेल्फी पॉइंट बनाये गये हैं. इस सेल्फी पॉइंट को जिलाधिकारी ने फीता काट कर उद्घाटन किया. वोटर्स को जागरुक करने के लिए सेल्फी प्वाइंट पर 'मेरा वोट मेरी ताकत' स्लोगन लिखा गया.

नए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शहर में बनें सेल्फी पॉइंट

By

Published : Mar 30, 2019, 5:05 AM IST


जौनपुर :लोकसभा चुनाव में नए मतदाताओं को जागरुक करने के लिए शहर में सेल्फी पॉइंट बनाए गए. जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सेल्फी लेकर किया. जिसके बाद सेल्फी लेने वालों की भीड़ लग गई. डीएम ने कहा कि शहर में और भी सेल्फी पॉइंट बनवाए जाएंगे. हमारा सेल्फी पॉइंट उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान पाएगा.


कोतवाली थाना अंतर्गत गोमती नदी स्थित सद्भावना पुल पर नए वोटरों को मतदाता के लिए जागरुक करने के लिए नगर पालिका परिषद के द्वारा सेल्फी पॉइंट बनवाया गया. बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने फीता काटकर उद्घाटन किया. जिसके बाद अधिकारी एवं आम जनता से सेल्फी खिंचवाने का भी काम किया. सेल्फी प्वाइंट पर 'मेरा वोट मेरी ताकत' स्लोगन लिखा हुआ था. सेल्फी प्वाइंट पर खासा सेल्फी लेने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. यह सेल्फी प्वाइंट चुनाव तक सद्भावना पुल पर ही रहेगा. लोगों के लिए सेल्फी लेने के लिये.

जिलाधिकारी ने मीडिया को दी जानकारी

डीएम अरविंद मलप्पा बंगाली ने बताया कि जौनपुर में 12 मई को चुनाव होने वाले हैं. जिसके तहत नए वोटरों को जागरूक करने के लिए सेल्फी पॉइंट सद्भावना पुल पर उद्घाटन किया गया हैं. ताकि हम नए वोटरों को जागरूक कर सके. 'मेरा वोट मेरी ताकत' का अहसास करा सकें. जिससे लोकतंत्र का निर्माण मजबूती के साथ कर सकें. उन्होनें यह भी बताया कि सेल्फी प्वाइंट नगरपालिका परिषद और डीआईओएस के तहत बनाया गया है. मैं समझता हूं कि उत्तर प्रदेश में सबसे अच्छा सेल्फी प्वाइंट होगा. ये सेल्फी पॉइंट बैकग्राउंड में शाही पुल रोशनी के साथ बनाया गया हैं. जिससे नए वोटर सेल्फी लेकर वोट के दिन मतदान करने का काम करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details