उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का आयोजन, दिए गए ये निर्देश - प्रयागराज न्यूज

प्रयागराज के फूलपुर तहसील अंतर्गत पटेल नगर स्थित कामता प्रसाद गर्ल्स डिग्री कॉलेज में मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां कहा गया कि संबंधित कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र में जाकर छूटे हुए मतदाओं की सूची तैयार कर उनका नाम मतदाता सूची में शामिल करें.

etv bharat
मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का आयोजन.

By

Published : Nov 18, 2020, 2:11 PM IST

प्रयागराज:जिले के फूलपुर तहसील अंतर्गत पटेल नगर स्थित कामता प्रसाद गर्ल्स डिग्री कॉलेज में मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी फूलपुर युवराज सिंह ने राजस्व कर्मचारियों को मतदाता पंजीकरण संबंधी बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का आयोजन.
वहीं कार्यक्रम में उपस्थित फूलपुर तहसीलदार ने मुख्य बिंदुओं पर विस्तार से बताते हुए कहा कि मतदाता पंजीकरण के अंतर्गत जिन नवयुवक या नवयुवती की उम्र मतदाता नियमावली के अनुसार पूरी हो गई है. उनका नाम मतदाता सूची में अवश्य अंकित करें. साथ ही साथ यह भी कहा कि संबंधित कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र में जाकर छूटे हुए मतदाओं की सूची तैयार कर उनका नाम मतदाता सूची में शामिल करें.उन्होंने बताया कि सभी कर्मचारी मतदाताओं को जागरूक करें. साथ ही साथ जो भी कमियां हैं, उन्हें भी संशोधित करें. मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम में उपस्थित उपजिलाधिकारी फूलपुर, तहसीलदार फूलपुर, संबंधित राजस्व निरीक्षक सहित तहसील के समस्त लेखपाल उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details