उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

11 अप्रैल को होना है मतदान, प्रशासन नहीं छपवा पाया अभी तक वोटर लिस्ट - वोटर लिस्ट

सहारनपुर में 11 अप्रैल को मतदान होना है. इसके लिए निर्वाचन आयोग ने जिला प्रशासन को मत पर्चियां बांटने के निर्देश दिए हैं, लेकिन सहारनपुर में मत पर्चियां मतदाताओं को बांटना तो दूर जिला प्रशासन अभी तक पर्चियों की प्रिटिंग भी नहीं करा पाया है.

सहारनपुर

By

Published : Apr 2, 2019, 12:13 AM IST

सहारनपुर: जहां जिला प्रशासन प्रथम चरण के लिए होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी करने के दावे कर रहा है. वहीं सहारनपुर में जिन पर्चियों के सहारे मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे वे पर्चियां अभी तक छपकर भी नहीं आई है.

सहारनपुर में अभी तक नहीं छपा वोटर लिस्ट.

सहारनपुर में अभी तक जिला प्रशासन मतदाताओं की वोटर लिस्ट भी नहीं छपवा पाया है. दरअसल, प्रथम चरण के लिए 11 अप्रैल को मतदान होना है, लेकिन जिन पर्चियों से मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, वहीं पर्चियां अभी तक मतदाताओं को बांटी तक नहीं गई है.


सहायक निर्वचन अधिकारी ने बताया कि पर्चियों की प्रिंटिंग चल रही है एक दो दिन में पर्चियां छपकर निर्वाचन कार्यालय आ जाएगी. इसके बाद बीएलओ इन पर्चियों को सभी बूथों के हिसाब से घर-घर जाकर वितरित करेंगे. इससे मतदाता समय से अपने बूथ पर पहुंचकर अपने मत का इस्तेमाल कर सकेंगे.


सहायक निर्वाचन अधिकारी एस.बी सिंह ने बताया कि 11 अप्रैल को होने वाले मतदान की सभी तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है. उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर ARO ईवीएम मशीनों की कंडीशन चेक की गई है और मतदान कर्मियों को दूसरे चरण की ट्रेनिंग दी जा रही है. उन्होंने बताया कि इन मत पर्चियों के पीछे बूथ का नक्शा भी छपा हुआ है, जिससे मतदाताओं को अपने बूथ पर जाने में किसी तरह की कोई समस्या नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details