कासगंज: लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन नए-नए तरीके अपना रहा है. साथ ही रैली निकालकर भी मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. कासगंज में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की एक नई पहल देखने को मिली.
दीप जलाकर लोगों को मतदान के लिए किया गया जागरूक. जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह और शिक्षा विभाग ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक नई पहल की है.
⦁ एटा लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल को होना है.
⦁ एटा से बीजेपी सांसद राजवीर सिंह हैं.
⦁ कासगंज के प्रभु पार्क मैदान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
⦁ पूरे पार्क परिसर को 11 हजार एक सौ ग्यारह दीपक जलाकर एटा में 23 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता को जागरूक किया गया.
⦁ प्रशासन के इस मतदाता जागरूकता अभियान में कासगंज शहर के मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
⦁ जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने मतदाताओं को मतदान जरूर करने के लिए शपथ भी दिलाई.
⦁ इस दौरान डीएम-एसपी ने कार्यक्रम में खुद भी दीप जलाए और लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया.
कासगंज के प्रभु पार्क में जब दीपक जलाए गए तो पूरी तरह से मैदान दीपों के चमक से जगमगा उठा. यह दीपक लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र भी बना. इस दौरान लोगों ने जमकर फोटो खिंचवाई.