उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

अंबेडकरनगर: स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन, 22 युवाओं ने किया रक्तदान - अंबेडकरनगर खबर

यूपी के अंबेडकरनगर के महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 22 युवाओं ने अपना रक्तदान किया, जबकि 29 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया.

etv bharat
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

By

Published : Jun 8, 2020, 9:50 PM IST

अंबेडकरनगर: जिले में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन कर युवाओं ने बड़े पैमाने पर रक्तदान किया. युवाओं ने भविष्य में जरूरत के समय रक्तदान करने के लिए अपना पंजीकरण भी कराया. रक्तदान शिविर का आयोजन सांसद राम शिरोमणि वर्मा और राजकीय मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. मनोज गुप्ता ने किया.

जिले में राजकीय मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में ही ब्लड बैंक की व्यवस्था है. कोरोना के चलते लागू हुए लॉकडाउन में इन ब्लड बैंकों में रक्तदान करने वालों की संख्या काफी कम हो गई थी, जबकि मांग पहले जैसी ही बनी रही. ऐसे में ब्लड बैंकों में रक्त की कमी होने लगी थी.

22 लोगों ने किया रक्तदान
ऐसी परिस्थितियों में नरेंद्र देव स्पोर्ट्स क्लब जलालपुर के तत्वाधान में महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक के सहयोग से एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 22 युवाओं ने अपना रक्तदान किया, जबकि 29 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया जो जरूरत पड़ने पर अपना रक्तदान करेंगे.

सांसद ने रक्तदाताओं का बढ़ाया हौसला
रक्तदान शिविर का उद्घाटन श्रावस्ती के सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने किया. सांसद ने रक्तदाताओं का हौसला आफजाई करते हुए कहा कि आज आप सभी ने जिंदगी का सबसे बड़ा दान किया है. ये केवल रक्तदान नहीं बल्कि जीवन दान है. रक्तदान शिविर के दौरान अजय सिंह, नवीन दीक्षित आदि लोगों ने अपना सहयोग दिया.

29 लोगों ने कराया पंजीकरण
राजकीय मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. मनोज गुप्ता ने बताया कि आज 22 लोगों ने रक्तदान किया है, जबकि 29 लोगों ने रक्तदान करने इच्छा व्यक्त की है. हमने इनका नाम पता मोबाइल नम्बर ले लिया है. ब्लड बैंक की जरूरत के अनुसार इनसे रक्तदान कराया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-अंबेडकरनगर: शराब के दामों में बढ़ोतरी हो, तेल के दाम घटा दे सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details