उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

प्रतापगढ़ में 4 अरब के करीब बिजली का बकाया, वसूलेगी विजलेंस टीम

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में बिजली का बकाया बिल न जमा करने वाले बकाएदारों से अब विजलेंस की टीम वसूली करेगी. बिल न जमा करने वाले बकाएदारों की बिजली काटने की भी जिम्मेदारी भी टीम को दी गई है.

विजलेंस टीम वसूलेगी बिल.
विजलेंस टीम वसूलेगी बिल.

By

Published : Oct 8, 2020, 6:35 PM IST

प्रतापगढ़:जिले में बिजली का बकाया बिल न जमा करने वाले बकाएदारों पर अब विजलेंस की टीम शिकंजा कसेगी. छापा मारने के साथ अब विजलेंस बकाया बिल भी वसूल करेगी. बिल न जमा करने पर उन्हें कनेक्शन काटने की भी जिम्मेदारी दी गई है. बिजली विभाग का मानना है कि इसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहा है. विजलेंस की छापेमारी की जानकारी के बाद बकायेदारों में हड़कंप मचा हुआ है. सबसे ज्यादा डर उन सरकारी महकमों को है जो बड़े बकायेदारों में शामिल हैं. उनके घर की बत्ती कभी भी गुल हो सकती है.

विजलेंस टीम वसूलेगी बिजली का बिल
जिले में चार विद्युत वितरण पारेषण खंड हैं रानीगंज, लालगंज, कुंडा और सदर. इन विद्युत खंड में कुल 5 लाख से अधिक उपभोक्ता हैं. इन उपभोक्ताओं में बकाएदारों की लंबी फौज है. विभाग के अनुसार चार अरब के करीब उनका बिल बकाया है. विभाग ने बिल जमा करने के लिए सरचार्ज माफी योजना के तहत ब्याज के छूट की सहूलियत दी, मगर इसका बहुत ही सकारात्मक असर नहीं दिखा. बकायेदारों ने किश्त पर भी बिल जमा करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. बिल जमा करने के लिए बकाएदार आगे ही नहीं आए.

अब बिजली विभाग बकाएदारों से बिल वसूलने के लिए विजलेंस टीम का सहारा लेगी. विजलेंस की टीम छापेमारी के साथ ही बिल भी वसूलेगी. जिले में सबसे अधिक और बड़े बकाएदार सरकारी महकमें हैं. तमाम सरकारी विभागों ने काफी समय से बिजली का बिल नहीं जमा किया हैं. ऐसे में विद्युत विभाग के अधिकारियों के आदेश के बाद सरकारी महकमों में भी बत्ती गुल होने का खतरा मंडराने लगा है.

विजलेंश इंस्पेक्टर लालाजी सिंह ने इस दौरान विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि बकाएदारों से बिल वसूलने की जिम्मेदारी मिली है. गाइडलाइन के अनुरूप कार्य किया जाएगा. बड़े बकाएदार बिल जमा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ एफआईआर का भी निर्देश मिला है. टीम के साथ लगातार छापेमारी की जा रही है. आंकड़ों के द्वारा सदर में 20 हजार बकाएदार हैं, तो लालगंज में 25 हजार, कुंडा में 32 हजार और रानीगंज में 22 हजार बकाएदार हैं. इन सभी के खिलाफ विभाग सख्त हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details