उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

जौनपुर: जमीन विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे, एक की मौत, कई घायल - jaunpur police

जनपद में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 12 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस.

By

Published : Jun 9, 2019, 2:02 PM IST

जौनपुर: जनपद के शाहगंज थाना कोतवाली क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी टकराव हो गया. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 12 से अधिक लोग घायल हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही एक पक्ष से चार लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही से यह घटना हुई है.

जौनपुर में दो पक्षों के बीच टकराव.

क्या है मामला

  • शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के शेखवलिया गांव में ग्राम समाज की जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है.
  • आए दिन दोनों पक्षों में कहासुनी होती रहती थी. पुलिस की मदद से मामले को सुलझा लिया जाता था.
  • शनिवार रात मृतक पक्ष के एक युवक की शादी थी. परिवार वाले उसकी बारात में गए थे.
  • मौका देखकर दूसरे पक्ष ने उनके घरों पर धावा बोल दिया.
  • मौके पर मौजूद लोगों ने जवाब में लाठी-डंडे और धारदार हथियार निकाल लिए.
  • दोनों ओर से हुई मारपीट में 12 से अधिक लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.
  • सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जिनमें से आठ लोगों की हालत गंभीर है.

पिछले कुछ दिनों से ग्राम समाज की जमीन को लेकर पड़ोसियों से विवाद चल रहा था. आए दिन दबंग पड़ोसी गोलबंद होकर हमें धमकी देते थे. इस संबंध में कई बार पुलिस से शिकायत की गई लेकिन पुलिस दबंगों से पैसा लेकर मामले को दबाने का प्रयास करती रही. आज भी विवाद से कई घंटे पहले ही पुलिस को सूचना दे दी गई थी लेकिन मारपीट के बाद ही पुलिस मौके पर पहुंची.
- अभिमन्यु, मृतक का परिजन

पुलिस दबंगों से पैसे लेकर मामले को दबा देती थी. तमाम शिकायतों के बावजूद पुलिस ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं की. आज की घटना पुलिस की लापरवाही और मिलीभगत के चलते हुई है.
- रामबाबू, पीड़ित

दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई थी जिससे कई लोग घायल हो गए और एक शख्स की मौत हो गई. घायलों को उपचार के लिए भेजा गया है. एक पक्ष के चार लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस विभाग की मिलीभगत के आरोपों की जांच की जाएगी.
- अजय श्रीवास्तव, सीओ शाहगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details