उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

शाहजहांपुरः होम क्वारंटाइन का उल्लंघन, 118 लोगों पर कार्रवाई - लॉकडाउन

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में होम क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने पर प्रशासन ने 118 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. इनको घरों से क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है. साथ ही चेतावनी दी गयी है कि दोबारा उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

violation of home quarantine.
शाहजहांपुरः होम क्वारंटाइन का उल्लंघन, 118 लोगों पर कार्रवाई

By

Published : May 28, 2020, 6:14 PM IST

शाहजहांपुरःहोम क्वारंटाइन किए गए लोगों के बाहर घूमने पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है. जिला प्रशासन ने क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर 118 लोगों को चिन्हित किया है और इसके बाद इन सभी को घरों से क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया.

जिले में प्रवासी मजदूरों ने बड़े पैमाने पर होम क्वारंटाइन किया गया है. क्वारंटाइन किए गए प्रवासी मजदूरों की निगरानी के लिए ग्राम स्तर पर और शहर में निगरानी समितियां बनाई गई हैं.

होम क्वारंटाइन के नियमों के उल्लंघन की शिकायतें मिलने पर जिला प्रशासन ने 118 ऐसे लोगों को चिन्हित किया. ये सभी लोग घर के बाहर घूम रहे थे और लोगों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे. प्रशासन ने सभी को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया. इन सभी को क्वारंटाइन अवधि सेंटर में रहकर पूरी करनी होगी.

जिला प्रशासन ने चेतावनी दी है कि क्वारंटाइन सेंटर पर किसी तरह का उल्लंघन करने वालों से अब और सख्ती से निपटा जाएगा. साथ ही यह भी अपील की है कि लोगों की सुरक्षा के लिए और अपनी सुरक्षा के लिए सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details