फर्रुखाबाद :चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता लगाने के बावजूद जिले में रेलवे विभाग यात्रियों को मोदी सरकार की योजनाओं का बखान करने वाला टिकट जारी कर रहा है. जब ईटीवी भारत के कैमरे में यह तस्वीर कैद हुई तो नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि जानकारी लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेजकर अवगत कराया गया है. यह एक बड़ी चूक मानी जा रही है.
जिले में 29 अप्रैल को वोटिंग होना तय हुआ है. चुनाव की तैयारियों को लेकर डीएम मोनिका रानी, एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रोजाना कई घंटों तक मीटिंग कर रहे है. इस दौरान वह कानून व्यवस्था बनाए रखने और जिले में किसी भी तरह से आचार संहिता का उल्लंघन न होने का पाठ पढ़ा रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर प्रत्याशी आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. मगर अब तो रेलवे विभाग द्वारा ही आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला प्रकाश में आया है.