रामपुर : केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन करने के मामले में एनसीआर दर्ज की गई है. बता दें कि जयाप्रदा के नामांकन के बाद हुई जनसभा में केंद्रीय मंत्री ने अपने भाषण के दौरान भारतीय सेना को मोदी सेना कहकर संबोधित किया था. जिसका का संज्ञान लेते हुए स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने कोतवाली सिविल लाइन पर तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत कराया है.
रामपुर : मुख्तार अब्बास नकवी पर आचार संहिता उल्लंघन मामले में मुकदमा दर्ज - एनसीआर दर्ज
आचार संहिता उल्लंघन मामले में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के खिलाफ एनसीआर दर्ज की गई है. रामपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा का प्रचार करने रामपुर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय सेना को मोदी सेना कह दिया था. जिस पर संज्ञान लेते हुए स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है.
रामपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा का प्रचार करने रामपुर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय सेना को मोदी सेना कह दिया था. इसको लेकर उनके खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन मामले में मुकदमा दर्ज कराया है.
वहीं इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया जनसभा के दौरान भाषण में आदर्श आचार संहिता का उलंघन करने की एक तहरीर स्टेटिक मैजिस्ट्रेट की तरफ से दी गई थी. जिसके आधार पर कोतवाली सिविल लाइन पर 171 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत किया गया है. मामले की विवेचना की जा रही है.