बरेली: जिले के विवादित विनायक हॉस्पिटल का एक और कारनामा सामने आया है. यहां कोविड मरीजों से अवैध वसूली की जा रही है. यहां पर एक कोविड मरीज से 10 दिन के 4 लाख 70 हजार रुपये लिए गए. कोविड मरीज की पत्नी ने मुख्यमंत्री से मामले की शिकायत की है. डीएम नितीश कुमार ने सीएमओ को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिये हैं.
यह भी पढ़ें:स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, खराब एंटीजन किट से की जांच
नहीं दे रहे थे पति का शव
कोविड मरीज की पत्नी किरण पांडेय ने बताया कि पति रमेश चंद्र पांडेय के अंदर कोरोना के लक्षण दिख रहे थे. जिसके चलते उनको सिटी स्टेशन के पास विनायक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. शुक्रवार को 10 दिन बीत जाने पर पति की मृत्यु हो गई. इस दौरान विनायक हॉस्पिटल में 10 दिन के लिए 4 लाख 70 हजार रुपये लिये गए हैं और पति की मौत होने के बाद भी शव नहीं दिया गया है. अस्पताल वाले 1 लाख रुपये और बिल जमा करने को कह रहे थे. 1 लाख रुपये जमा कराने के बाद ही पति का शव दिया गया है. विनायक हॉस्पिटल की शिकायत मुख्यमंत्री, डीएम और सीएमओ से की है.
व्यापारी नेता का है अस्पताल
कोरोना मरीजों से अवैध वसूली के आरोप विनायक हॉस्पिटल पर पहले भी लग चुके हैं. पीड़ित की शिकायत पर इस अस्पताल ने अपनी गलती मानते हुए 50 हजार रुपये मरीज को वापस किये थे. विनायक हॉस्पिटल व्यापारी नेता अनुपम कपूर का है.
होगी कार्रवाई
डीएम नितीश कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर विनायक हॉस्पिटल के खिलाफ सीएमओ को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिये हैं. पीड़ित के परिजन हॉस्पिटल के बिल और रसीद सीएमओ को दे चुके हैं. जांच में दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.