उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

जानें ! मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर स्थानीय लोगों की राय - जानें ! मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर स्थानीय लोगों की राय

देश में लोकसभा चुनाव का दौर जारी है, कहीं मतदान हो चुका है तो कहीं होना बाकी है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ और मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर आगामी 6 मई को मतदान किया जाएगा. ऐसे में ईटीवी भारत ने मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र के लोगों से कई मुद्दों पर चर्चा की और उनकी राय जानी.

ईटीवी भारत से बातचीत करते स्थानीय लोग.

By

Published : May 5, 2019, 3:12 PM IST

लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण में 6 मई को मतदान होना है, जिसमें प्रदेश की राजधानी लखनऊ और मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर भी मतदान किया जाएगा. इसको लेकर ईटीवी भारत ने मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव में चुनावी चौपाल लगाई और लोगों से विकास समेत कई मुद्दों पर चर्चा की और उनकी राय जानी.

ईटीवी भारत से बातचीत करते स्थानीय लोग.

ईटीवी भारत से बात करते हुए स्थानीय लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रया देखने को मिली, जहां कुछ लोगों ने यह माना कि विकास हुआ है तो कुछ लोग इस बात से सहमत नहीं दिखे. साथ ही इस दौरान कुछ लोगों ने भाजपा के सिर पर ताज सजने की बात कही तो कुछ लोगों ने सपा-बसपा गठबंधन की जीत के दावे किए.

मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र से जुड़ी मुख्य बातें

  • मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र में लखनऊ और सीतापुर का कुछ हिस्सा आता है, जिसमें लगभग 70% ग्रामीण मतदाता है वहीं 30% शहरी मतदाता है.
  • इस लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिसमें मोहनलालगंज, सरोजनी नगर, बख्शी का तालाब, मलिहाबाद और सिधौली आता है.
  • मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र में कुल 1838194 मतदाता है, जिसमें 842841 महिला और 995313 पुरुष मतदाता शामिल हैं.
  • बता दें कि यह सीट आरक्षित है और ऐसा माना जाता है कि यहां से खड़े होने वाले उम्मीदवार का भाग्य यहां के दलित तय करते हैं.

इस बार यहां पर मुकाबला त्रिकोणीय होने की उम्मीद है, क्योंकि जहां बीजेपी से मौजूदा सांसद कौशल किशोर चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं कांग्रेस से पूर्व मंत्री आरके चौधरी मैदान में हैं. वहीं गठबंधन से बसपा प्रत्याशी सीएल वर्मा ताल ठोक रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details