उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

संत कबीर नगर: जलनिकासी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - पानी निकासी की समस्या को लेकर ग्रामीणोंं नेे किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में जलनिकासी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की.

etv bharat
कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते ग्रामीण

By

Published : Oct 27, 2020, 9:07 PM IST

संत कबीर नगर: जिले में मंगलवार को ग्रामीणों नेे जलनिकासी की समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर डीएम कार्यालय पर धरना देने की चेतावनी दी है. मामला जिले के हैसर ब्लाॅक के गायघाट, बहराडाडी सहित कई गांवों का है.

ग्रामीणों ने बताया कि कई वर्षों से खेतों में पानी की निकासी की समस्या बनी हुई है. पानी निकासी की सुविधा नहींं होने के कारण खेतों में पानी भरा रहता हैै. खेतों में पानी भरे होने के कारण किसान धान की कटाई और रवि फसल की बुआई नहीं कर पा रहे हैं. ग्राणीण अवधराम शर्मा ने बताया कि घाघरा नदी पर निर्माणाधीन पुलिया, सिकरीगंज कमरिया निर्माणाधीन 6 लेन रोड पर पुरानी रोड है, जो कमरिया पुल से जाती है. स्कूल जाने वाले रास्ते में पुलिया नहीं होने के कारण जलनिकासी की व्यवस्था नहीं है, जिस कारण बारिश का पानी किसानों के खेतों में भरा रहता है. ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर जल्द समस्या के समाधान की मांग की है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details