उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सहारनपुर: गांव पहुंचे बीजेपी विधायक पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा - विधायक कुंवर बृजेश सिंह

जिले के रणखडी गांव में बीजेपी विधायक के पहुंचने पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इतना ही नहीं ग्रामीणों ने विधायक को खूब खरी-खोटी भी सुनाई. ग्रामीणों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि विधायक को गाड़ी में बैठकर वहां से भागना पड़ा.

बीजेपी विधायक

By

Published : Apr 15, 2019, 5:38 PM IST

सहारनपुर: जनपद सहारनपुर की विधानसभा देवबंद इलाके के रणखडी गांव में बीजेपी विधायक कुंवर बृजेश सिंह सोमवार को पहुंचे थे. विधायक के गांव में कदम रखते ही ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि वे कुछ महीने पहले नाले की समस्या को लेकर क्षेत्रीय विधायक कुंवर बृजेश सिंह के आवास पर पहुंचे थे.

ग्रामीणों ने विधायक पर लगाए आरोप.

इस दौरान विधायक के आवास पर श्री राम कथा का आयोजन चल रहा था और विधायक ने ग्रामीणों की बेइज्जती करके घर से भगा दिया था. इसके चलते ग्रामीणों में विधायक के प्रति आक्रोश बना हुआ था. विधायक जब उनके गांव पहुंचे तो ग्रामीणों की उनसे झड़प हो गई. इस झड़प का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं विधायक इस मामले से कन्नी काटते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details