उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

जहरीली शराब कांड में मौत का आंकड़ा 80 के पार, गुस्साए ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम - जहरीली शराब

सहारनपुर में जहरीली शराब का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं मृतकों के परिजनों ने सरकारी नौकरी की मांग को लेकर दिल्ली-देहरादून हाईवे पर जाम लगा दिया है.

जहरीली शराब कांड से गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्का जाम.

By

Published : Feb 10, 2019, 5:12 PM IST

सहारनपुर : जहरीली शराब से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रही है. जहां मौत का आंकड़ा अब 80 के पार पहुंच चुका है. जिले के थाना गागलहेड़ी के गांव कोलकी में इस घटना में 18 लोगों की मौत हो चुकी है. जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दिल्ली-देहरादून हाइवे को जाम कर दिया. ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार से मृतकों के परिजनों को सरकारी नौकरी देने की मांग की है.

जहरीली शराब कांड से गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्का जाम.

यूपी और उत्तराखंड में शराब कांड में जैसे-जैसे मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है. वैसे-वैसे लोगों के सब्र का बांध टूटता नजर आ रहा है. जिले के थाना गागलहेड़ी इलाके के गांव कोलकी में 18 लोगों की मौत ने गांववालों को झकझोर कर रख दिया. जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने प्रशासन पर अपना आक्रोश दिखाते हुए दिल्ली-देहरादून हाईवे को जाम कर दिया.

ग्रामीणों का कहना है कि प्रदेश सरकार मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी उपलब्ध कराए. हालांकी घटना के तुरंत बाद ही प्रदेश सरकार ने मृतक के परिजनों को दो लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है.
वहीं दुसरी तरफ जाम की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. और पुलिस प्रशासन ग्रामीणों को समझाने में लगी हुई है. लेकिन ग्रामीण अभी भी मांग पर अड़े हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details