उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

उन्नाव: ग्रामीणों ने किया एलान, लाइट नहीं तो वोट नहीं - लोकसभा चुनाव

पीएम मोदी सौभाग्य योजना के माध्यम से गांव के आखिरी छोर तक बिजली पहुंचाने की बात कहते नहीं थकते हैं, वहीं दूसरी तरफ उन्नाव की मोहान विधानसभा में एक ऐसा गांव है, जहां आज तक बिजली नहीं पहुंची.

लोकसभा चुनाव का बहिष्कार.

By

Published : Apr 20, 2019, 2:57 PM IST

उन्नाव: हसनगंज तहसील के बराती खेड़ा गांव में लगभग 2 साल पहले बिजली विभाग ने खंबे लगाकर तार फैला दिए गए थे. ट्रांसफार्मर लगाकर रख दिया गया, लेकिन आज तक वहां पर बिजली की सप्लाई नहीं की गई है.

इस बार ग्रामीणों ने फैसला किया है कि वे लोकसभा चुनाव में तभी मतदान करेंगे जब उनके गांव में बिजली की सप्लाई चालू हो जाएगी. ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करते हुए कहा कि लाइट नहीं तो वोट नहीं. आजादी के बाद आज तक बहुत सारी सरकारें आई, लेकिन आज तक बिजली किसी ने नहीं दी.

जानकारी देते प्रेम रंजन सिंह, सीडीओ, उन्नाव.

2 वर्ष पूर्व गांव में विद्युतीकरण किया गया था. पोल लगा दिए गए थे. तार खींच गए थे, लेकिन लाइट कनेक्शन नहीं किया गया था. इसके बाद चोरों ने बिजली के तार चुरा लिए और खंबे टूट गए. कई बार ग्रामीणों ने लिखित रूप से प्रार्थना पत्र व मोबाइल के माध्यम से प्रशासन को सूचना दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

वहीं इस मामले में उन्नाव के मुख्य विकास अधिकारी प्रेम रंजन ने कहा कि प्रकरण सामने आया है. इस संबंध में एक्सईएन विद्युत से बात हुई है और एसडीओ विद्युत को निर्देशित किया गया है कि प्रकरण की जांच करें और यथा संभव जो भी कार्यवाही हो अतिशीघ्र करें, ताकि 29 अप्रैल को होने वाले चुनाव में उस ग्राम का कोई भी मतदाता मतदान करने से न चूके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details