उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मऊ: ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार - उत्तर प्रदेश समाचार

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान जारी हैं. एक तरफ जहां लोग लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. वहीं कुछ जगहों पर लोग मतदान का बहिष्कार भी कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ मऊ जनपद में देखने को मिला.

ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

By

Published : May 19, 2019, 10:41 AM IST

मऊ: जिले के परदहां ब्लॉक के सनेगपुर गांव में कुल 1283 मतदाता हैं. इस गांव की बूथ संख्या 13 पर सुबह से मतदान कर्मी, पुलिसकर्मियों के साथ सीओ सिटी और एसडीएम सदर मौजूद हैं, लेकिन गांव के मतदाता मतदान को तैयार नहीं हैं. हांलाकि इस दौरान अधिकारियों ने गांव वालों को समझाने का भरसक प्रयास भी किया लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हैं.

ग्रामीणों का कहना है कि रोड नहीं तो वोट नहीं.
  • प्राथमिक विद्यालय सनेगपुर बूथ पर जिला प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है.
  • जिस दिन आचार संहिता का एलान हुआ था, उसके बाद से इस गांव के ग्रामीण 'रोड नहीं, तो वोट नहीं' का नारा लेकर आंदोलन कर रहे हैं.
  • लेकिन किसी ने इन लोगों की बात नहीं सुनी.
  • आज उसी का नतीजा है कि ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है.
  • अभी तक इस पोलिंग बूथ पर एक भी वोट नहीं पड़ा है.
  • सीओ सिटी आलोक जायसवाल तथा एसडीएम सदर अंकुर राठौर मौके पर मौजूद हैं और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे है.
  • इन सबके बावजूद भी ग्रामीण वोट देने के लिए तैयार नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details