उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बलिया: ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार, कहा- रोड नहीं तो वोट नहीं - villagers boycott voting in ballia

आज लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान जारी हैं. जहां एक तरफ लोग लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. वहीं कुछ जगहों पर मतदान का बहिष्कार भी कर रहे हैं. लोकसभा क्षेत्र सलेमपुर में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है.

मतदान का बहिष्कार

By

Published : May 19, 2019, 5:03 PM IST

बलिया:लोकसभा क्षेत्र सलेमपुर के बांसडीह विधानसभा अंतर्गत छोटी बेलहरी गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है. ग्रामीणों ने 'रोड नहीं तो वोट नहीं' के जमकर नारे लगाए और एक भी वोट नहीं दिया. मतदानकर्मी सुबह से ही मतदान केंद्र पर मतदाताओं का इंतजार करते नजर आए.

बांसडीह विधानसभा के बेलहरी गांव का मामला.
  • ग्रामीणों का कहना है कि कई बार अधिकारियों को सड़क के मामले को लेकर प्रार्थना पत्र दिया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
  • इसके बाद हम लोगों ने निर्णय कर मतदान बहिष्कार का फैसला किया है.
  • विकास अधिकारी आत्मा राम ने बताया कि हम लोग मतदाताओं का इंतजार करते रहे.
  • लेकिन दोपहर बाद तक कोई भी मतदाता मतदान के लिए नहीं आया.
  • इस मतदान केंद्र पर 790 मतदान होने हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details