उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

महाराजगंज: 'पुल नहीं तो वोट नहीं', ग्रामीणों ने किया लोकसभा चुनाव का बहिष्कार - maharajganj news

लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद सभी पार्टियां जनता को लुभाने के प्रयास में जुट गई हैं. वहीं जनता ने नेताओं के चुनावी जुमले और वादों को दरकिनार करते हुए लोकसभा चुनाव के बहिष्कार करने का मन बना लिया है. महाराजगंज जनपद के सदर क्षेत्र के गंगराई गांव के ग्रामीणों ने पुल नहीं तो वोट नहीं नारे बुलंद कर चुनाव के बहिष्कार का एलान किया है.

पुल नहीं तो वोट नहीं

By

Published : Apr 8, 2019, 1:37 PM IST

महाराजगंज: जनपद के सदर क्षेत्र के गंगराई गांव के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का फैसला किया है. यहां पिछले 1 साल से नहर पर बना पुल टूट हुआ है, जिससे ग्रामीणों को जिला मुख्यालय जाने में काफी असुविधा होती है. इतना ही नहीं यह पुल आस-पास के गांवों को भी जिला मुख्यालय से जोड़ता है.

एक साल से टूटा पड़ा है पुल.

स्थानीय नागरिकों ने इसकी शिकायत कई बार जिला प्रशासन से की, लेकिन 1 साल बीत जाने के बाद भी किसी ने इसकी सुधि नहीं ली, जिससे पुल अभी तक नहीं बन पाया. इससे नाराज होकर ग्रामीणों ने बैठक कर आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया है. गांव वालों का कहना है कि वह अपने गांव में किसी भी राजनीतिक पार्टी को प्रचार-प्रसार नहीं करने देंगे और न ही गांव में आने देंगे.

ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव से जिला मुख्यालय जाने का एकमात्र रास्ता है जो इस पुल से जाता है. अब वह भी टूट गया है. इसकी शिकायत कई बार नेताओं और प्रशासन से की गई, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. इससे ग्रामीणों को नहर में से होकर जाना पड़ता है. स्कूली बच्चों को और दिक्कत का सामना करना पड़ता है. सबसे ज्यादा दिक्कत बरसात में उठानी पड़ती है, क्योंकि नहर में पानी आ जाता है. इससे नाराज ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का पोस्टर लगाते हुए पूरे गांव में रैली निकाली. ग्रामीणों का कहना है कि पुल नहीं तो वोट नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details