हाथरस: लोकसभा क्षेत्र में सादाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांव गढ़ी हर्बल के ग्रमीणों ने इस बार वोट न डालने का फैसला लिया है. इसकी वजह ग्रामीण गांव में विकास कार्य के न होना बता रहे हैं. उनका कहना है कि वह इस बार वोट नहीं डालेंगे. दरअसल, हाथरस में गुरुवार को दूसरे चरण का मतदान जारी है. दूसरे चरण के चुनाव में प्रदेश के आठ सीटों पर आज चुनाव है.
हाथरस में ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार, अभी तक नहीं डाला एक भी वोट - Sadabad assembly constituency
हाथरस में गुरुवार को दूसरे चरण का मतदान जारी है, लेकिन सादाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांव गढ़ी हर्बल के ग्रमीणों ने इस बार न वोट न डालने का फैसला लिया है. उनका कहना है कि गांव में विकास कार्य कराए जाने के वादे तो होते हैं, लेकिन आज तक कोई काम नहीं हुआ है.
हाथरस के गढ़ी हर्बल के ग्रामीण गांव में विकास कार्य न होने से दुखी और नाराज है. वह अपनी नाराजगी वोट न डालकर कर रहे हैं. मतदान शुरू होने के बाद शुरू के 3 घंटे तक ग्रामीणों ने इस बूथ पर एक भी वोट नहीं डाला है. ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी वे मतदान का बहिष्कार कर चुके हैं. उनके गांव में विकास कार्य कराए जाने के वादे तो होते रहते हैं, लेकिन आज तक कोई काम नहीं हुआ है.
ग्रामीण राजवीर सिंह ने बताया कि वे प्रशासन को लिखित में दे चुके हैं और प्रशासन ने भी उन्हें आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक उनके गांव में न तो नाली, खडंजा और सड़क कुछ भी नहीं है. पानी के लिए भी कोई टंकी नहीं है और न ही सफाई कर्मी कभी गांव में आते है.