मथुरा: मगोर्रा थाना क्षेत्र में अतिक्रमण हटवाने गई पुलिस पर ग्रामीणों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ग्राम समाज की जमीन पर गांव के ही कुछ दबंगों ने कब्जा जमा रखा था, जिसे हटवाने के लिए राजस्व विभाग की टीम पुलिस लेकर पहुंची थी. इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिससे तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. फिलहाल पुलिस ने मामल में 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
मथुरा: अतिक्रमण हटवाने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल - mathura city news
उत्तर प्रदेश के मथुरा में अतिक्रमण हटवाने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि गांव के ही कुछ दबंगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था, जिसे हटवाने राजस्व विभाग के साथ पुलिस मौके पर पहुंची थी.
![मथुरा: अतिक्रमण हटवाने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3660512-thumbnail-3x2-m.jpg)
पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला.
पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला.
जानें पूरा मामला:
- बीते सोमवार को राजस्व विभाग की टीम पुलिस के साथ ग्राम समाज की जमीन पर अतिक्रमण हटवाने गई थी.
- मौके पर कुछ ग्रामीणों ने इसका विरोध किया.
- पुलिस और ग्रामीणों के बीच विवाद होने लगा.
- गुस्साए ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया, जिससे तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए.
- घायलों में दो महिला कांस्टेबल और एक पुरुष कांस्टेबल शामिल हैं.
राजस्व विभाग की टीम पुलिस को लेकर ग्राम समाज की जमीन पर अतिक्रमण को हटवाने गई थी. इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने पुलिस पर हमला कर दिया और पथराव किया, जिससे तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
-आदित्य कुमार शुक्ला, एसपी देहात