महोबा: एक बार फिर लोकसभा चुनाव में मतदाता नेताओं से नाराज होकर चुनाव बहिष्कार का एलान कर रहे हैं. महोबा जिले में आधा दर्जन से अधिक गांव के लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर चुनाव बहिष्कार का एलान किया है. इसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा गांव के लोगों को आश्वस्त कर मतदान का भरोसा दिया गया.
महोबा के कई गांव में नहीं हैं मूलभूत सुविधाएं, ग्रामीणों ने किया वोटिंग का बहिष्कार
महोबा जिले के कई गांव के ग्रामीणों ने मूलभूत समस्याओं को लेकर चुनाव बहिष्कार का एलान किया है. इसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा गांव के लोगों को आश्वस्त कर मतदान का भरोसा दिया गया.
महोबा
ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का किया एलान:-
- महोबा जिले के कई गांव के ग्रामीणों ने मूलभूत समस्याओं को लेकर चुनाव बहिष्कार का एलान किया है. इसमें पसवारा, खेरारी, गुढ़ा, दुवासी और चमरुआ गांव शामिल है.
- ग्रामीणों को कहीं सड़क समस्या तो कहीं अन्य मूलभूत समस्याओं को लेकर राजनेताओं पर अपना गुस्सा इजहार करते हुए चुनाव बहिष्कार कर रहे हैं, जबकि चुनाव आयोग शत-प्रतिशत मतदान कराने का प्रयास कर रहा है.
- ऐसे में इन ग्रामीणों के गुस्सा को जिला निर्वाचन शांत कराने और मतदान कराने को लेकर ग्रामीणों से प्रयास कर रहा है.
- पसवारा गांव में चुनाव बहिष्कार कर रहे ग्रामीण कहते हैं कि सरकार से भी कई बार सड़क को लेकर कह चुके हैं. ग्रामीणों ने बताया कि जंगल में एक सड़क बनने से निकलना दूभर है.
- ग्रामीण कहते हैं कि सड़क न बनने से हमारे बच्चे स्कूल नहीं जा पाते यहां तक की एंबुलेंस भी आने में कतराती है, जब तक हमारे यहां रोड नहीं बन जाता तब तक हम लोग मतदान नहीं करेंगे.
- जिलाधिकारी सहदेव ने बताया कि जहां ग्रामीण मौका देखकर मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं. इस पर हमने बातचीत कर ली है सभी लोग मतदान करेंगे.