उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

इटावा : ग्राम प्रधान पर सरकारी योजनाओं में घपला करने का आरोप - ग्राम प्रधान ने सरकारी योजनाओं में किया घपला

जिले में ग्राम प्रधान पर कई सरकारी योजनाओं में घपला करने का आरोप लगा है. ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान ने सिर्फ कागजों पर कार्य किया है, असलियत में नहीं.

ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर सरकारी योजनाओं में घपला करने का आरोप लगाया है.

By

Published : Jun 6, 2019, 11:44 PM IST

इटावा : चकरनगर तहसील में ग्राम प्रधान के द्वारा सरकारी योजनाओं में घपला करने का मामला सामने आया है. प्रधान पर गांव में कई विकास योजनाओं का क्रियान्वन सिर्फ कागजों पर करके सरकारी फंड हड़प लेने का आरोप लगा है. गांव वालों की शिकायत पर सीडीओ ने भी अपनी जांच में ग्राम प्रधान को कुछ सरकारी योजनाओं में घपला करने का दोषी पाया है और प्रधान से रिकवरी करने का भी निर्देश भी दिया है.

ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर सरकारी योजनाओं में घपला करने का आरोप लगाया है.

जानें पूरा मामला

  • मामला चकरनगर तहसील के ग्राम पंचायत ललूपुर चोरेला का है.
  • ग्राम प्रधान पर कई सरकारी योजनाओं में घपला करने का आरोप लगा है.
  • सीडीओ ने भी अपनी जांच में ग्राम प्रधान को सड़क निर्माण में घपला करने का दोषी पाया है.
  • सीडीओ ने 3 लाख रिकवरी का निर्देश दिया है.

ग्राम प्रधान ने आंगनबाड़ी केंद्र में शौचालय का निर्माण सिर्फ कागजों पर दिखा दिया और शौचालय के नाम का सारा सरकारी धन निकाल लिया है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के प्राथमिक पाठशाला में कराए जाने विकास कार्यो के नाम पर प्रधान ने सारा धन निकाल लिया, लेकिन कार्य नहीं कराया है.
-स्थानीय ग्रामीण, नरेंद्र सिंह परिहार

गांव के तालाब पर ग्राम प्रधान ने कब्जा करवा रखा है. इस तालाब में पानी भरे जाने के नाम पर तीन तीन बार धन निकाला गया है, लेकिन तलाब आज तक पानी से नही भरा गया है. जो कॉलोनी दी गईं हैं वो उन लोगों को दी गईं हैं, जिनके पास पहले से है. ऐसा करके प्रधान ने पुरानी कॉलोनी पर ही नई कॉलोनी दर्शा कर पैसा निकाल लिया है. इंटरलॉकिंग के नाम पर भी पैसा निकाल लिया गया है, लेकिन काम नहीं किया गया है.
-स्थानीय ग्रामीण, गजेंद्र सिंह परिहार

ग्राम प्रधान के सरकारी विकास योजनाओं के घपले की शिकायत की गई है. इस मामले में एक जांच कमेटी गठित कर दी गई है. रिपोर्ट आने के बाद आरोपी ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. कुछ मामलों में जांच करने पर घपला पाया गया है, जिसमें रिकवरी का निर्देश जारी किया गया है.
-मुख्य विकास अधिकारी, राजा गणपति राव

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details