मथुरा :जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में शपथ ग्रहण करने से पहले ही नवनिर्वाचित प्रधानों ने कोरोना को हराने के लिए मोर्चा संभाल लिया है. वह अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में सैनिटाइजेशन का कार्य कर रहे हैं. साथ ही ग्रामीणों से कोविड-19 को लेकर जारी की गई सरकार की गाइडलाइन का पालन करने की भी अपील कर रहे हैं. ग्रामीणों ने गांव में बाहर से आने वाले व्यक्तियों के लिए आइसोलेशन की व्यवस्था भी कर रखी है. बाहर से आने वाले व्यक्ति के ठीक होने पर ही उसे गांव में प्रवेश करने दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें:चांदी व्यापारी लूटकांड: आरोपी वाणिज्यकर आरक्षी संजीव कुमार गिरफ्तार
नवनिर्वाचित प्रधानों ने संभाला मोर्चा
कोरोना की दूसरी लहर ने गांवों को भी अपनी चपेट में ले लिया है. ग्रामीण कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए नवनिर्वाचित प्रधानों ने मोर्चा खोल दिया है. नवनिर्वाचित प्रधानों ने अपने-अपने पंचायत और उसके मजरा में सैनिटाइजेशन आरंभ कर दिया है. नवनिर्वाचित प्रधानों ने बताया कि वह अपने-अपने गांवों में सैनिटाइजेशन का कार्य करा रहे हैं. साथ ही ग्रामीणों को भी जागरूक किया जा रहा है ताकि वह कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करें और कोरोना वायरस को बढ़ने से रोकें.
ग्राम प्रधानों ने दी जानकारी
ग्राम पंचायत पैंगांव के नवनिर्वाचित प्रधान रामवीर सिंह ने भी गांव की गली और मुहल्लों में सैनिटाइजेशन का अभियान छेड़ दिया है. वह लोगों से मास्क लगाकर ही बाहर निकलने की अपील कर रहे हैं. लोगों को समझाया जा रहा है कि वह अत्यावश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें. साबुन से हाथ साफ करें. नवनिर्वाचित प्रधानों की इस पहल का असर भी दिखाई देने लगा है.