उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बाइक ढंग से चलाने की नसीहत दी तो प्रधान ने युवक पर चला दी गोली, घायल

सुलतानपुर में बाइक सही तरीके से चलाने की नसीहत देने पर नए प्रधान ने गांव के ही युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. घटना में युवक बुरी तरह घायल हो गया. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 14, 2021, 8:47 PM IST

सुलतानपुर:जिले में ईद की मुबारकबाद देकर घर लौट रहे नवनिर्वाचित प्रधान को युवक ने सही से बाइक चलाने की नसहीत देना भारी पकड़ गया. प्रधान को नसीहत इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने युवक पर गोली चला दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो, जिसे जिला अस्पताल ले जाया गया. हालत गंभीर होने पर यहां डॉक्टरों ने उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें:हावड़ा-हरिद्वार एक्सप्रेस में कोरोना संक्रमित की मौत

घर लौटते समय हुआ हादसा

बता दें कि जिले के कुड़वारथाना क्षेत्र अंतर्गत मीरापुर गांव के नवनिर्वाचित प्रधान सलीम और कबीर खान के बीच पंचायत चुनाव को लेकर तनाव चल रहा था. सलीम शुक्रवार को सलमान के घर ईद की मुराबकबाद देकर बाइक से अपने घर आ रहे थे. इस दौरान पंचायत चुनाव में हारे प्रत्याशी कबीर खान ने मोटरसाइकिल सही ढंग से चलाने को लेकर सलीम को टोक दिया. इसके बाद विवाद सलीम ने अपने साथी के साथ मिलकर कबीर खान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिससे कबीर गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं, थानाध्यक्ष अरविंद पांडे ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल की. तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई पुलिस ने शुरू कर दी है. इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details