फर्रुखाबाद : गांव रसीदपुर में लखनऊ से जांच टीम आने की सूचना पर एसडीएम अमित आसेरी सुबह मौके पर पहुंचे. इसके कुछ देर बाद ही लखनऊ से मेट्रो टेक्निशियन टीम भी आ गई. टीम ने घटनास्थल पर बारीकी से निरीक्षण किया और ड्रोन कैमरे से बोरवेल के आस-पास बने मकानों के फुटेज लेकर वीडियो भी बनाया.
इस दौरान उप प्रबंधक जीपीजीएल निशान मल्होत्रा, उपमुख्य अभियंता एलएमआरसी कनौजिया, विशेषज्ञ जनरल कंस्ट्रक्शन बीडी शर्मा ने एसडीएम से पूरे मामले की जानकारी ली और भविष्य में इस तरह की होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाने को कहा. टीम के अधिकारियों ने बताया कि जहां भी बोरिंग हो वहां पर बोरवेल के अगल-बगल बैरिकेडिंग करवाई जाए. पाइप न पड़ने तक उस पर सीमेंट की पट्टियां रखिए.