उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

फर्रुखाबादः दो पक्षों में मारपीट और पथराव, एक आरोपी गिरफ्तार - फर्रुखाबाद सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़

फर्रुखाबाद में दो गुटों के बीच हुई लड़ाई का वीडियो सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. साथ ही दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

fight between two groups
दो पक्षों में मारपीट.

By

Published : Jun 13, 2020, 7:14 PM IST

फर्रुखाबाद:जिले में एक ही समुदाय के दो पक्षों में लाठी-डंडों से मारपीट हुई. करीब 1 मिनट 22 सेकंड के मारपीट के इस वीडियो में कई लोग पथराव करते नजर आ रहे हैं. सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ के अनुसार दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

दो पक्षों में मारपीट.

शहर कोतवाली क्षेत्र के विर्राबाग कादरी गेट के पास नितेश अग्निहोत्री और बृजेश कुशवाहा के बीच बच्चों को लेकर झगड़ा हुआ था. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और पथराव भी किया गया. किसी ने पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस अधिकारी हरकत में आए.

दो गुटों में मारपीट.

एक आरोपी गिरफ्तार
सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ ने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि यह वीडियो सात जून का है. नितेश अग्निहोत्री और बृजेश कुशवाहा दोनों पड़ोसी हैं. दोनों छोटी बातों को लेकर अकसर लड़ते-झगड़ते रहते हैं. उस दिन बच्चों को लेकर विवाद हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details