उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बीएचयू हॉस्टल के पास चली गोली, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल - crime news

शुक्रवार की देर रात बिड़ला (सी) एक बाइक पर दो बदमाश हवाई फायरिंग कर भाग गए. ऐसे में एक बार फिर काशी हिंदू विश्वविद्यालय की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. ऐसे में इस पूरे मामले पर विश्वविद्यालय प्रशासन से किसी प्रकार की बात करने पर कोई तैयार नहीं है.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय

By

Published : Mar 17, 2019, 9:07 AM IST

Updated : Mar 17, 2019, 10:29 AM IST

वाराणसी:काशी हिंदू विश्वविद्यालय में बीती रात बिरला छात्रावास के बाहर गोली चलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस को दो खोखे बरामद हुए. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर कार्रवाई में लगी हुई है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. छात्रावासों में रहने वाले छात्र दहशत में हैं और इस वीडियो ने एक बार फिर विश्वविद्यालय के सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी.

बीएचयू हॉस्टल के पास चली गोली, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

बीएचयू के बिड़ला हॉस्टल के बाहर शुक्रवार आधी रात के बाद बाइक सवार दो युवकों ने हवाई फायरिंग की.शनिवार सुबह 10 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तब इसकी जानकारी हुई.मौके से पुलिस ने अलग-अलग पिस्टल के दो खोखे भी बरामद किए हैं.घटना से छात्र दहशत में हैं. विश्वविद्यालय परिसर का माहौल फरवरी के अंतिम सप्ताह से ही गर्म चल रहा है. कभी मारपीट, तोड़फोड़, आगजनी तो कभी फायरिंग जैसी घटनाएं हो रही हैं.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय

24-25 फरवरी को स्पंदन के दौरान मारपीट, फिर 12 मार्च को कला संकाय के बाहर छात्र की पिटाई, हवाई फायरिंग मामले की जांच चल ही रही है कि 15/16 मार्च की रात फिर हवाई फायरिंग हो गई.शनिवार सुबह वायरल वीडियो में मुंह बांधे दो युवक बिड़ला हॉस्टल के बाहर सड़क पर फायरिंग करते हैं और फिर बाइक स्टार्ट कर चले जाते हैं.अंधेरा होने की वजह से दोनों की पहचान में मुश्किल हो रही है.

उधर, बिड़लाके छात्र आशुतोष त्रिपाठी ने खुद पर फायरिंग होने की सूचना लंका पुलिस का दी थी, जिस पर धीरज सिंह, गौरव मिश्रा और अभिजीत मिश्रा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई.पुलिस ने मामले की जांच की तो मामला पेशबंदी का निकला.इस पूरे मामले पर लंका थाने की पुलिस जांच कर रही है.सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.

Last Updated : Mar 17, 2019, 10:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details