वाराणसी:काशी हिंदू विश्वविद्यालय में बीती रात बिरला छात्रावास के बाहर गोली चलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस को दो खोखे बरामद हुए. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर कार्रवाई में लगी हुई है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. छात्रावासों में रहने वाले छात्र दहशत में हैं और इस वीडियो ने एक बार फिर विश्वविद्यालय के सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी.
बीएचयू के बिड़ला हॉस्टल के बाहर शुक्रवार आधी रात के बाद बाइक सवार दो युवकों ने हवाई फायरिंग की.शनिवार सुबह 10 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तब इसकी जानकारी हुई.मौके से पुलिस ने अलग-अलग पिस्टल के दो खोखे भी बरामद किए हैं.घटना से छात्र दहशत में हैं. विश्वविद्यालय परिसर का माहौल फरवरी के अंतिम सप्ताह से ही गर्म चल रहा है. कभी मारपीट, तोड़फोड़, आगजनी तो कभी फायरिंग जैसी घटनाएं हो रही हैं.