अलीगढ़:जिले में एक युवक का तमंचा लहराना भारी पड़ गया. एंटी क्राइम हेल्पलाइन नम्बर 9454402817 पर प्राप्त शिकायत पर थाना खैर पुलिस टीम ने कार्रवाई की है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. उसके कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस भी बरामद किया गया है.
जिले में अवैध शस्त्रों की बरामदगी के लिए चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन निहत्था के तहत थाना खैर क्षेत्र के अन्तर्गत सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति की अवैध शस्त्र के साथ फोटो वायरल होने की जानकारी मिली. जिस पर थाना प्रभारी खैर के द्वारा दारोगा चरन सिंह को जांच सौंपी गई.