उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

वाराणसी: बीएचयू के ट्रामा सेंटर से चोरी हुआ वेंटिलेटर

यूपी के बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर से वेंटिलेटर चोरी का मामला संज्ञान में आया है. मामले की जानकारी होने पर लंका थाने में शुक्रवार की रात तहरीर दी गई है. इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है.

etv bharat
बीएचयू के ट्रामा सेंटर से चोरी हुआ वेंटिलेटर

By

Published : Jun 13, 2020, 5:34 PM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर से वेंटिलेटर चोरी होने का मामला सामने आया. जिसके बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया. इस पूरे मामले पर शुक्रवार की रात को विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रेस रिलीज जारी कर घटना के संदर्भ में जानकारी दी है.

ट्रॉमा सेन्टर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से वेंटिलेटर चोरी होने की खबर के संदर्भ में ट्रॉमा सेन्टर के प्रभारी प्रो. एसके गुप्ता ने बताया कि आपातकालीन ओपीडी के रेड एंड यलो एरिया में 8 जुन को एक व्यक्ति ने खुद को सर्विस इंजीनियर बताया था. वहां उपस्थित नर्सिंग ऑफिसर से कहा कि वह खराब पड़े पोर्टेबल वेंटिलेटर की मरम्मत करने आया है. इसके कुछ समय पश्चात वह व्यक्ति पोर्टेबल वेंटिलेटर चुरा कर चला गया. जैसे ही प्रशासन को यह सूचना प्राप्त हुई. मुख्य आरक्षाधिकारी कार्यालय के माध्यम से लिखित सूचना लंका पुलिस को मामला दर्ज करने के लिए भेजी गई. इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज की जांच कराई जा रही है. घटना के समय उपस्थित कर्मचारियों व सुरक्षा गार्ड से पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी: मोबाइल खरीदने पर फ्री मिल रहा है हैंड सैनिटाइजर और मास्क

विश्वविद्यालय में चोरी का यह कोई नया मामला नहीं है. इससे पहले भी चंदन के वृक्ष चोरी हो चुके हैं. विश्वविद्यालय द्वारा जारी किया गया वक्तव्य हास्यास्पद है. उनका कहना है कि एक व्यक्ति आया और खुद को इंजीनियर बताकर खराब वेंटिलेटर ले गया. एक बार फिर विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details