उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ के इन सड़कों पर निकलें तो रखें ध्यान, सप्ताह भर चलेगा चेकिंग अभियान

लखनऊ में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत परिवहन विभाग अभियान चलाने जा रहा है. इस अभियान में सीट बेल्ट, हेलमेट, गाड़ी के कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ही ओवरक्राउडिंग वाहनों की चेकिंग की जाएगी.

By

Published : Feb 2, 2019, 9:12 PM IST

जानकारी देते परिवाहन विभाग के अधिकारी

लखनऊ: अगले सप्ताह से अगर दो पहिया वाहन पर चलते समय हेलमेट नहीं लगाया और चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट नहीं पहनी तो आपका चालान होना तय है. ऐसे में इन 7 दिन लखनऊ की सड़कों पर निकलें तो जरा ध्यान रखें, क्योंकि अगले सप्ताह से परिवहन विभाग की तरफ से चेकिंग अभियान चलाया जाएगा.


दरअसल सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत परिवहन विभाग अभियान चलाने जा रहा है. इसमें सीट बेल्ट, हेलमेट, गाड़ी के कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ही ओवरक्राउडिंग, ओवरलोडिंग के साथ ही स्कूली वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. इसके अलावा इस अभियान में 7 दिन तक अलग-अलग कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा.

लखनऊ में पिछले सप्ताह चेकिंग अभियान चलाया जाएगा.

ट्रांसपोर्टनगर स्थित आरटीओ कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान आरटीओ अशोक कुमार सिंह, आरटीओ प्रवर्तन विदिशा सिंह और एआरटीओ प्रवर्तन संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि परिवहन विभाग की सड़क सुरक्षा सप्ताह की थीम 'सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा' होगी. 4 फरवरी को सिकंदर बाग चौराहा, आलमबाग चौराहा, मुंशी पुलिया चौराहा पर सीट बेल्ट और हेलमेट के खिलाफ अभियान चलेगा. वहीं ऑटो रिक्शा को प्रचार प्रसार के लिए चलाया जाएगा.


1090 चौराहा पर 50 हेलमेट बांटे जाएंगे. 5 फरवरी को ओवरस्पीडिंग और ड्रंकन ड्राइविंग की चेकिंग होगी. यह चेकिंग आगरा एक्सप्रेसवे, महानगर चौराहा पर होगी. इसके अलावा स्कूली वाहन चालकों की कार्यशाला भी सीएमएस में होगी. 6 फरवरी को ओवरलोडिंग और यात्री वाहनों की चेकिंग की जाएगी.


चेकिंग फैजाबाद थाना के पास होगी. 7 फरवरी को वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि ब्लैक स्पॉट्स चिन्हित किए जाएंगे. परिवहन निगम के चालकों का नेत्र परीक्षण होगा और कार्यशाला होगी. उन्होंने बताया कि रेड लाइट जम्पिंग और वाहन चलाते समय मोबाइल के खिलाफ अभियान चलेगा. इसके अलावा रांग साइड लेनड्राइविंग, किसानों के साथ कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी, जिसमें सरकार में मंत्री स्वाति सिंह उपस्थित रहेंगी.


उन्होंने बताया कि 9 फरवरी को ड्राइविंग लाइसेंस और वाहनों की चेकिंग होगी. 10 फरवरी को सभी वाहनों में सेफ्टी डिवाइस, साइड मिरर, रिफ्लेक्टर, इंडिकेटर और वाहनों में सभी आवश्यक प्रमाण पत्र की चेकिंग होगी. ये अभियान रायबरेली रोड, सीतापुर रोड फैजाबाद रोड और कानपुर रोड पर चलेगा. इसके अलावा सुबह 8 बजे 1090 चौराहा से स्कूटी रैली और वाकाथन का आयोजन होगा


इसके अलावा परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शहर में जिन मार्गों पर ई-रिक्शा का संचालन प्रतिबंधित किया गया था. उन मार्गों पर अगर ई-रिक्शा चलते पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही डीजल टेंपो के खिलाफ भी चेकिंग अभियान चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details