वाराणसी:आज वट सावित्री व्रत है. मान्यता है कि वट सावित्री व्रत करने से सुहागिन के वैवाहिक जीवन या जीवन साथी की आयु पर किसी प्रकार का कोई संकट आया हो तो टल जाता है. सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए यह व्रत रखती हैं.
वाराणसी: पति की लंबी आयु के लिए सुहागिनें रखती हैं यह व्रत
वट सावित्री व्रत के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग दशाश्वमेध घाट स्नान करने पहुंचे. यहां महिलाओं ने स्नान कर विधि विधान से पूजा-अर्चना संपन्न की. महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए यह व्रत रखती हैं.
वट सावित्री व्रत पर स्नान करने पहुंचे लोग
जानें क्यों महिलाएं रखती हैं वट सावित्री का व्रत-
- सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए रखती हैं यह व्रत.
- मान्यता है कि इस व्रत को रखने से पति पर आए संकट दूर हो जाते हैं.
- दांपत्य जीवन खुशियों से भर जाता है.
- इस दिन सावित्री अपने पति सत्यवान के प्राण यमराज से वापस लेकर आई थीं.
इस पर्व के अवसर पर वाराणसी के गंगा घाटों खासकर दशाश्मेध पर स्नानार्थियों की भीड़ देखी गई. तड़के सुबह से ही सूरज की पहली किरण के साथ ही गंगा में डुबकी लगनी शुरू हो गयी. इस दिन विवाहित स्त्रियां गंगा स्नान के बाद पीपल के वृक्ष का दूध, जल, पुष्प, अक्षत, चन्दन इत्यादि से पूजा करते हैं. इसके बाद वृक्ष के चारों ओर 108 बार धागा लपेट कर परिक्रमा करती हैं.