उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

वरुण गांधी ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह पर की अभद्र टिप्पणी, देखें वीडियो - पीलीभीत

चुनाव के समय अक्सर ही नेता बयानबाजी करते समय सीमाओं को पार कर जाते हैं. ऐसा ही कुछ पीलीभीत से बीजेपी उम्मीदवार वरुण गांधी ने किया. उन्होंने एक सभा में मुलायम सिंह यादव पर अभद्र टिप्पणी की.

etv bharat

By

Published : Apr 8, 2019, 7:18 PM IST

पीलीभीत : जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव पास आते जा रहे हैं. वैसे- वैसे प्रत्याशी अपने विरोधी पार्टी पर तंज कस रहे हैं. बीजेपी उम्मीदवार वरुण गांधी ने भी एक जनसभा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह पर तंज कसते हुए अभद्र टिप्पणी की

लोगों को संबोधित करते वरुण गांधी.


वरुण गांधी ने प्रचार के दौरान जनता को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम भक्तों पर गोली चलाने का पाप करने वाले मुलायम को उनके ही बेटे ने पार्टी में किनारे कर दिया.


वरुण गांधी यहीं नहीं रुके उन्होंने हिंदुत्व के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए मुलायम सिंह पर अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा कि साल 1990 में राम भक्तों पर गोलियां चलवा कर पाप किए हैं उनके जीवन के अंत में क्या हुआ उनके बेटे अखिलेश यादव ने ही धक्का मार कर सड़क पर निकाल दिया है.


साथ ही वरुण गांधी ने कहा कि भगवान की लाठी में दम तो होता ही है. अगर आपने पाप किया है तो एक ना एक दिन यह सब वापस आपके सामने आएंगे. उन्होंने कहा अगर मेरी मां ने पूरे जीवन पुण्य न किया होता तो मैं आपके सामने खड़ा नहीं होता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details