वाराणसी: घोसी से बीएसपी सांसद अतुल राय की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दरअसल चुनावी दौर में वाराणसी के लंका थाने में एक छात्रा ने अतुल राय पर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था और लगातार कोर्ट में डेट पर डेट मिलने के बाद भी अब तक एक भी बार पेश नहीं हुए. जिसके बाद वाराणसी कोर्ट ने अतुल राय की संपत्ति के कुर्की का आदेश जारी कर दिया. पुलिस ने अतुल राय के वाराणसी में स्थित फ्लैट नंबर 108 पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया.
वाराणसी : दुष्कर्म के आरोपी बसपा सांसद अतुल राय के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा, सांसद फरार - सांसद फरार
घोसी से बीएसपी सांसद अतुल राय पर छात्रा से दुष्कर्म मामले में कोर्ट ने सांसद की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दे दिया है. इसी को लेकर जिले की पुलिस ने अतुल राय के वाराणसी में स्थित फ्लैट नंबर 108 पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया है.
सांसद अतुल राय के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा
जानिए क्या है पूरा मामला
- लोकसभा चुनाव के दौरान अतुल राय पर युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए लंका थाने में मुकदमा दर्ज कराया था.
- तब से अतुल राय लगातार फरार हैं और चुनावी दौर में भी उन्होंने एक भी दिन प्रचार नहीं किया, उसके बाद भी घोसी संसदीय सीट से चुनाव जीत गए.
- वहीं कई बार कोर्ट में मुकदमे की तारीख पढ़ने के बाद भी अतुल राय पेश नहीं हुए.
- इसके बाद वाराणसी पुलिस एक्शन में आई है और कोर्ट के आदेश के बाद वाराणसी स्थित अतुल राय के अधिकारी पर स्थित फ्लैट नंबर 108 पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया.
- कुर्की के नोटिस के चस्पा होने के बाद अतुल राय पर कानूनी शिकंजा और कसता दिखाई दे रहा है.