वाराणसी:देश में निर्मित पहली सेमी हाईस्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस शनिवार दोपहर दो बजे कैंट रेलवे स्टेशन पहुंची. यह पहला मौका था जब दिल्ली-वाराणसी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल हुआ. ट्रेन दिल्ली से इलाहाबाद जंक्शन, मिर्जापुर, जिउथानपुर होते हुए वाराणसी पहुंची.
लंबे वक्त के इंतजार के बाद शनिवार को भारत में तैयार की गई वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल सफल रहा. जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग वहां मौजूद रहे. अपने ट्रायल रन के पहले रूप में सुबह 6:00 बजे दिल्ली से रवाना हुई ट्रेन 2:35 अपने निर्धारित समय पर प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची. ईटीवी भारत आपको सबसे पहले ट्रेन के अंदर की सभी सुविधाओं की तस्वीरे दिखा रहा है.