जौनपुर:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर कठपुतली नाटक के माध्यम से उनके चरित्र चित्रण को दर्शाया गया. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बीएचयू एवं क्रिएटिव पपेट थिएटर ट्रस्ट वाराणसी ने रामेश्वर शिशु विहार विद्यालय में इस कठपुतली नाटक की प्रस्तुति की. इस दौरान विद्यालय में मौजुद बच्चों ने महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया.
कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित रामेश्वर शिशु विहार विद्यालय में 'मोहन से महात्मा गांधी' कठपुतली नाटक की प्रस्तुति की गई. इसमें कठपुतली के माध्यम से महात्मा गांधी के चरित्र चित्रण को दर्शाया गया. 'मोहन से महात्मा गांधी' कठपुतली नाटक देख बच्चों ने महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. नाटक के माध्यम से महात्मा गांधी के मूल मंत्र सत्य, अहिंसा, और स्वच्छता के बारे में बताया गया.